back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 24 Mar 2025 | 03:47 AM
Google News IconFollow Us
IPL 2025 DC vs LSG: आज कितने बजे होगा दिल्ली-लखनऊ का मुकाबला, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव, जानें पूरी डिटेल्स

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।

दोनों टीमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। सबसे बड़ा बदलाव यह है कि केएल राहुल LSG से दिल्ली कैपिटल्स में आ गए हैं, जबकि ऋषभ पंत दिल्ली से लखनऊ चले गए हैं। यह बदलाव दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर कप्तानी में बदलाव के चलते। जहां पंत को लखनऊ में कप्तान के रूप में बरकरार रखा गया है, वहीं केएल राहुल दिल्ली में उपकप्तान भी नहीं बने हैं।

यह मुकाबला 24 मार्च, सोमवार को विशाखापत्तनम के डॉ. Y.S. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि दोनों टीमों के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ अहम खिलाड़ियों की कमी के कारण दोनों टीमें उतनी प्रभावशाली नहीं दिख रही हैं। मयंक यादव और आवेश खान जैसे तेज गेंदबाजों के न होने से लखनऊ की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आती है। वहीं, दिल्ली के पास अगर Tristan Stubbs और Fraser-McGurk जल्दी आउट हो जाते हैं, तो उनकी बल्लेबाजी भी कमजोर हो सकती है।

टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की संभावित प्लेइंग 11 (DC Probable Playing 11)

- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (WK), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (C), आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, टी. नटराजन  

इम्पैक्ट प्लेयर: करुण नायर  

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की संभावित प्लेइंग 11 (LSG Probable Playing 11)

- ए़डन मार्कराम, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (C & WK), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह  

इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद  

मैच का समय और लाइव स्ट्रीमिंग (Match Timings For DC vs LSG In IPL 2025)

मैच का समय: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग: इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (टीवी) और जिओहॉटस्टार (डिजिटल) पर देखा जा सकेगा।

टिकट खरीदने के लिए स्थान

आप आईपीएल 2025 के इस मुकाबले के टिकट District by Zomato से खरीद सकते हैं।

फैंटेसी पिक्स 

सुरक्षित विकल्प:  

अक्षर पटेल (DC), ट्रिस्टन स्टब्स (DC), ऋषभ पंत (LSG), डेविड मिलर (LSG)  

जोखिमपूर्ण विकल्प:  

जेक फ्रेजर-मैकगर्क (DC), कुलदीप यादव (DC), निकोलस पूरन (LSG), रवि बिश्नोई (LSG)

हेड-टू-हेड (H2H) - DC vs LSG

अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से लखनऊ ने 3 और दिल्ली ने 2 मैच जीते हैं।

मैच को लेकर भविष्यवाणी 

कागज पर दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण बेहतर दिखता है। अगर दिल्ली अपनी गेंदबाजी क्षमता को सही तरीके से इस्तेमाल करती है, तो लखनऊ को अपनी बल्लेबाजी से जोरदार प्रदर्शन करना होगा।

विशाखापत्तनम पिच रिपोर्ट

विशाखापत्तनम का स्टेडियम उच्च स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है। पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद ने 272 रन बनाए थे। इस साल भी अधिकतर स्कोर 180+ होने की संभावना है, इसलिए इस मैच में भी रन-फेस्ट की उम्मीद है।

मौसम रिपोर्ट

विशाखापत्तनम में मैच के दौरान 70% से अधिक आर्द्रता रहेगी, और 7 बजे से 11 बजे तक बादल बढ़ने की संभावना है। तापमान और आर्द्रता के चलते पिच पर ओस गिरने की संभावना है, जो बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। 

इस मैच में दोनों टीमों के पास अपनी जीत के मौके हैं, लेकिन जिस टीम का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत रहेगा, वही मैच में बढ़त बनाएगी।

Related Article