back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 03 Jun 2025 | 06:32 PM
Google News IconFollow Us
IPL 2025 Final: RCB का 18 साल का इंतज़ार ख़त्म! पहली बार जीता खिताब, सोशल मीडिया पर उमड़ा खुशी और भावनाओं का सैलाब!

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस सांस रोक देने वाले फाइनल में, RCB ने PBKS को सिर्फ 6 रन से हराया और आईपीएल की अपनी पहली ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।

आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैन्स को 18 साल से इंतज़ार था! आईपीएल 2025 के फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।

बेंगलुरु की इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटरों और करोड़ों प्रशंसकों ने दिल खोलकर RCB को जीत की बधाई दी और अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस सांस रोक देने वाले फाइनल में, RCB ने PBKS को सिर्फ 6 रन से हराया और आईपीएल की अपनी पहली ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। 

इस जीत ने सिर्फ एक मैच नहीं जीता, बल्कि दशकों से चले आ रहे 'ई साला कप नमदे' (इस साल कप हमारा है) के नारे को हकीकत में बदल दिया। जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का तांता लग गया, जहां हर कोई RCB के इस लम्बे संघर्ष और जीत को सेलिब्रेट कर रहा था।

पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर आम फैन्स तक, सभी इस भावनात्मक क्षण में भावुक होते दिखे। यह जीत RCB के लिए सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि एक सपने का पूरा होना है। <br>

Related Article