back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 18 Apr 2025 | 02:41 PM
Google News IconFollow Us
चिन्नास्वामी में RCB का प्रदर्शन: जानें IPL 2025 में कैसा रहा है टीम का सफर

जानें आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसा रहा है प्रदर्शन।

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम ने इस सीजन में यहां दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

आरसीबी का पहला घरेलू मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ था, जिसमें उन्हें 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। इस मैच की खास बात यह रही कि गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे पूर्व आरसीबी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की।

उन्होंने फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल और लियाम लिविंगस्टोन के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इसके बाद जोस बटलर ने नाबाद 73 रनों की तूफानी पारी खेलकर गुजरात की जीत सुनिश्चित कर दी।

आरसीबी को दूसरी हार दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली, जिसमें उन्हें 6 विकेट से पराजय झेलनी पड़ी। इस मैच में भी आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के स्थानीय खिलाड़ी केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और नाबाद 93 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

IPL 2025 में बेंगलुरु की टीम को अपने तीसरे होम गेम में भी सफलता हासिल नहीं हुई, पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि इन दोनों मैचों में आरसीबी के खिलाफ उनके पूर्व खिलाड़ियों (सिराज और केएल राहुल) ने ही शानदार प्रदर्शन किया। पंजाब के खिलाफ बारिश से बाधित 14 ओवर के मैच में RCB 95/9 रन ही बना सकी। टिम डेविड ने 26 गेंदों में 50 रनों का योगदान दिया। इसके जबाव में PBKS ने 12.1 ओवर में 98/5 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। 

Related Article