back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 23 Jun 2025 | 01:53 PM
Google News IconFollow Us
IPL 2026: इन कप्तानों पर लटक रही है तलवार, अगले सीजन से पहले हो सकते हैं रिलीज़

आगामी सीजन में इन तीन टीमों को कप्तान के तौर पर नए चेहरे मिल सकते हैं।

आईपीएल 2025 में दो महीने तक चली रोमांचक क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद अब समय है इस सीजन का विश्लेषण करने का। जहां कुछ कप्तानों ने अपनी टीमों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, वहीं कुछ टीमों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। खासकर कुछ कप्तान ऐसे रहे, जिनसे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन न तो टीम को जीत दिला पाए और न ही खुद को साबित कर पाए।

आइए जानते हैं ऐसे तीन कप्तानों के बारे में जिन्हें आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले उनकी फ्रेंचाइजी रिलीज़ कर सकती है:


1. अजिंक्य रहाणे (कोलकाता नाइट राइडर्स)

आईपीएल 2025 में केकेआर ने अपने पिछले कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज़ करके अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी थी। रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई। लेकिन टीम का प्रदर्शन पूरे सीजन में कमजोर रहा। केकेआर न तो प्लेऑफ में पहुंच पाई और न ही टीम संतुलन में नजर आई। ऐसे में यह माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज़ कर सकती है।


2. संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)

संजू सैमसन लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे हैं, लेकिन टीम को लगातार सीजन दर सीजन निराशा ही हाथ लगी है। संजू ने भले ही व्यक्तिगत रूप से कुछ बेहतरीन पारियां खेली हों, लेकिन बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड मजबूत नहीं रहा। इस सीजन में राजस्थान का प्रदर्शन और भी खराब रहा, जिसके चलते अब मैनेजमेंट उनके विकल्प तलाश सकता है और उन्हें रिलीज़ करने का फैसला ले सकता है।


3. ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंट्स)

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की भारी रकम में खरीदा और टीम की कप्तानी भी सौंपी। फ्रेंचाइजी को उम्मीद थी कि पंत अगला एमएस धोनी साबित होंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और पंत खुद भी बल्ले से नाकाम रहे। पूरे सीजन में वह 13 मैचों में 100 रन तक भी नहीं बना पाए, सिर्फ आखिरी मैच में उन्होंने शतक जरूर लगाया। लेकिन यह पारी भी टीम की छवि नहीं सुधार पाई। ऐसे में माना जा रहा है कि LSG उन्हें रिलीज़ कर सकती है।

आईपीएल 2026 से पहले कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खासकर जो कप्तान उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए, उनके लिए स्थिति चिंताजनक हो सकती है। अब देखना होगा कि फ्रेंचाइज़ी कौन से फैसले लेती हैं और किन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जाता है।

Related Article