back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 31 Jul 2025 | 09:28 AM
Google News IconFollow Us
IPL 2026: इंग्लैंड में धमाल मचा रहे इस खिलाड़ी के पीछे पड़े शाहरुख खान, मेगा ट्रेड के जरिये KKR में शामिल करने की तैयारी

आईपीएल 2025 में केकेआर टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पायी थी।

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को लेकर आईपीएल (Indian Premier League) की दुनिया में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) उन्हें आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। राहुल फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज़ खेल रहे हैं, लेकिन उनके अगले आईपीएल सीज़न को लेकर चर्चाएं अभी से तेज़ हो गई हैं।


दिल्ली कैपिटल्स से हो सकता है मेगा ट्रेड (KKR Target KL Rahul for IPL 2026)

केएल राहुल को आईपीएल 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने ₹14 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तीन सीज़न तक कप्तानी की थी और उस दौरान शानदार प्रदर्शन भी किया। अब ख़बरें हैं कि शाहरुख़ ख़ान के सह-स्वामित्व वाली KKR टीम उन्हें दिल्ली से ट्रेड करने की कोशिश कर रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, KKR के अधिकारियों ने राहुल से संपर्क किया है और इस दिशा में बातचीत जारी है।


KKR की नई रणनीति में फिट बैठते हैं राहुल

पिछले सीज़न में कोलकाता की टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसके चलते फ्रेंचाइजी अब अपनी टीम में बड़े बदलाव करने के मूड में है। चंद्रकांत पंडित और भरत अरुण जैसे कोचिंग स्टाफ से पहले ही फ्रेंचाइजी नाता तोड़ चुकी है। अब केएल राहुल को लाकर फ्रेंचाइजी अपने कई अहम मसलों का समाधान करना चाहती है।


विकेटकीपिंग और ओपनिंग की समस्या का हल

केकेआर के पास पिछले सीज़न क्विंटन डी कॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज़ थे, लेकिन दोनों ही लगातार रन नहीं बना सके। राहुल इस कमी को पूरा कर सकते हैं, क्योंकि वह एक अनुभवी विकेटकीपर होने के साथ-साथ एक भरोसेमंद ओपनर भी हैं।


कप्तानी का अनुभव

पिछले सीज़न केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के पास थी, लेकिन वह भी प्रभाव नहीं छोड़ सके। ऐसे में राहुल को लाकर टीम को एक ऐसा कप्तान मिल सकता है, जिसके पास अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल दोनों का भरपूर अनुभव है।


राहुल का IPL प्रदर्शन रहा है शानदार

केएल राहुल 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन 2018 के बाद से उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है। उन्होंने चार बार 600 से अधिक रन और तीन बार 500 से अधिक रन बनाए हैं। IPL 2025 में उन्होंने 13 मैचों में 539 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।


क्या राहुल होंगे केकेआर के अगले कप्तान?

अगर यह ट्रेड पूरा होता है तो केएल राहुल को ना सिर्फ बतौर बल्लेबाज़ और विकेटकीपर देखा जाएगा, बल्कि संभावना है कि उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है। अब देखना यह होगा कि दिल्ली कैपिटल्स इस प्रस्ताव पर क्या प्रतिक्रिया देती है और क्या राहुल वाकई शाहरुख़ खान की टीम के हिस्सा बनते हैं।

Related Article