back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 16 Apr 2025 | 02:11 PM
Google News IconFollow Us
IPL के जनक ने की भविष्यवाणी, MI या CSK नहीं बल्कि इस टीम को बताया 2025 का चैंपियन

RCB अब तक 17 सीजन में कभी खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन इसके बावजूद यह टीम फैंस के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही है।

आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने एक दिलचस्प भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीत सकती है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के साथ विराट कोहली की Ghibli-स्टाइल की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की, जिसमें वह आईपीएल ट्रॉफी पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।


आरसीबी को लेकर ललित मोदी का समर्थन

RCB अब तक 17 सीजन में कभी खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन इसके बावजूद यह टीम फैंस के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही है। इंस्टाग्राम पर यह आईपीएल की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीम बन चुकी है।

ललित मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, "मुझे लगता है इस बार RCB आईपीएल जीतने जा रही है। 18 साल से इंतजार कर रहे फैन्स के लिए इससे बड़ी खुशी कुछ नहीं हो सकती। इस सीजन टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।"


विराट कोहली को बताया 'ग्लोबल सुपरस्टार'

उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली ने आईपीएल की शुरुआत से ही RCB के साथ रहते हुए ना सिर्फ इस टीम को नई पहचान दी, बल्कि करोड़ों लोगों के दिल भी जीते।  

ललित मोदी ने लिखा, "विराट कोहली जो पहले सीजन से RCB से जुड़े हैं, उन्होंने 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपनी यात्रा शुरू की थी। यह खिताब उनके लिए और इस टीम के लिए एकदम सही ट्रिब्यूट होगा।"


राजत पाटीदार की कप्तानी में चमकी RCB

इस सीजन टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है और उन्होंने शांत व संतुलित नेतृत्व दिखाया है। खासतौर पर टीम ने अपने बाहरी मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। अब तक RCB ने चार बाहर के मैचों में जीत दर्ज की है, जिससे वो पॉइंट्स टेबल पर मज़बूत स्थिति में है।

अगर RCB इसी तरह का प्रदर्शन बरकरार रखती है, तो प्लेऑफ में उसकी जगह लगभग तय मानी जा रही है। इस बार फैंस को उम्मीद है कि वर्षों का इंतजार खत्म होगा और RCB पहली बार आईपीएल चैंपियन बनेगी।

Related Article