back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 10 Jun 2025 | 04:46 AM
Google News IconFollow Us
कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने दिया विवादित बयान, विराट की कमजोरी पर उठाया सवाल

विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेलने वाला है।

पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि कोहली ने इंग्लैंड में होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज़ से पहले खुद को टीम से बाहर होने से बचाने के लिए यह फैसला लिया है।


'ऑफ स्टंप' की समस्या बनी विराट के संन्यास की वजह

PTI के मुताबिक पनेसर ने कहा कि कोहली को लंबे समय से ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर दिक्कत होती रही है, खासकर तेज और उछाल भरी पिचों पर। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में भी कोहली पांचवें स्टंप की लाइन पर लगातार परेशान होते रहे हैं। इंग्लैंड में गेंद और ज्यादा स्विंग करती है, और शायद कोहली को लगने लगा था कि वह उस चुनौती का सामना नहीं कर पाएंगे।”


2018 वाली फॉर्म दोहराना मुश्किल होता – पनेसर

मोंटी पनेसर ने आगे कहा कि कोहली ने 2018 में इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अब वैसी फॉर्म दोहराना उनके लिए मुश्किल होता। "बीते 12 से 18 महीनों में वह ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर लगातार जूझते नजर आए हैं और उन्होंने इसका कोई ठोस समाधान नहीं खोजा है," पनेसर ने पीटीआई को दिए बयान में कहा।


कोहली अब IPL और वनडे क्रिकेट पर करेंगे फोकस

पनेसर ने यह भी बताया कि कोहली अब अपने करियर के उस मोड़ पर हैं जहाँ रिफ्लेक्स और प्रतिक्रिया समय पहले जैसा नहीं रहा। ऐसे में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट छोड़कर IPL और वनडे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है।


टेस्ट क्रिकेट के शानदार ब्रांड एम्बेसडर रहे कोहली

हालांकि पनेसर ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बेहतरीन ब्रांड एम्बेसडर रहे हैं। “हो सकता है कि कोहली को लगा हो कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दे दिया है और अब अगली पीढ़ी को मौका देना चाहिए,” उन्होंने कहा।


भारत को चाहिए अगला सुपरस्टार

मोंटी पनेसर ने अंत में कहा कि अब समय है कि भारतीय टीम किसी नए सुपरस्टार को तैयार करे। "हो सकता है कि कोहली ने ये सोचकर ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा हो कि अब युवाओं को मौका मिले और टीम को कोई नया सितारा मिले।"

गौरतलब है कि विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल बतौर कप्तान टेस्ट डेब्यू करेंगे।

Related Article