रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 में अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए पंजाब किंग्स को उसके घरेलू मैदान पर 7 विकेट से हराकर पिछले मुकाबले की हार का करारा जवाब दिया। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बेंगलुरु ने लक्ष्य को 18.5 ओवर में हासिल कर लिया।
मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की और 6 ओवर में 62 रन बना लिए। प्रियांश आर्य (22) और प्रभसिमरन सिंह (33) ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद RCB के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने आर्य और प्रभसिमरन को आउट कर टीम को बड़ी राहत दिलाई।
कप्तान श्रेयस अय्यर (6) और नेहल वढेरा (5) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि शशांक सिंह (31*) और मार्को यानसेन (25*) की साझेदारी से पंजाब की टीम सम्मानजनक स्कोर 157/6 तक पहुंच सकी।
क्रुणाल पांड्या ने अपने चार ओवर के स्पेल में 2 विकेट झटके और मैदान पर अपनी मौजूदगी से बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। वहीं वेस्ट इंडीज़ के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड, जो इस सीज़न में पहली बार RCB के लिए खेले, उन्होंने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अय्यर का अहम विकेट लिया। वहीं सुयश शर्मा ने भी एक ओवर में 2 विकेट निकालकर टीम को राहत दी।
158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की शुरुआत खराब रही और फिल साल्ट सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने जिम्मेदारी से पारी को आगे बढ़ाया। पडिक्कल ने 30 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
वहीं कप्तान विराट कोहली ने 43 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। इस पारी के साथ उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए IPL इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक (67) बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
RCB की यह इस सीज़न की पांचवीं जीत रही, जिससे टीम के अब 10 अंक हो गए हैं। पॉइंट्स टेबल में RCB अब प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है। वहीं पंजाब के लिए यह हार लगातार बढ़ते दबाव का संकेत है।
RCB ने जिस तरह पिछली हार का बदला लिया, वह टीम की मानसिक ताकत और रणनीतिक प्लानिंग को दर्शाता है। कोहली और पडिक्कल की लाजवाब साझेदारी और गेंदबाजों का संयमित प्रदर्शन आने वाले मुकाबलों के लिए टीम को आत्मविश्वास देगा। IPL 2025 का रोमांच अब नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है।