भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज सितारे – रोहित शर्मा और विराट कोहली – जल्द ही एक बार फिर से टीम इंडिया की जर्सी में नज़र आ सकते हैं। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो अगस्त 2025 में दोनों सीनियर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीदें ज़रूर बढ़ गई हैं।
दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अगस्त में भारत को एक छोटी सीमित ओवरों की सीरीज़ (वनडे या T20I) खेलने का न्योता दिया है। अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस प्रस्ताव को मंजूरी देता है, तो यह सीरीज़ रोहित और विराट की वापसी का मंच बन सकती है।
BCCI ने अभी तक SLC को कोई आधिकारिक जवाब नहीं भेजा है। यह फैसला नए हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ होने वाली बातचीत के बाद लिया जाएगा। इन चर्चाओं में एशिया कप 2025 को लेकर भी फैसला होना है, जो वर्तमान में सरकार की मंजूरी और पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर अधर में है।
एक बोर्ड अधिकारी ने Cricbuzz को बताया, “SLC का प्रस्ताव हमारे पास है, लेकिन हम अभी निर्णय नहीं ले पाए हैं। हमें एशिया कप की स्थिति को भी देखना होगा क्योंकि दोनों चीज़ें आपस में जुड़ी हुई हैं।”
गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से दूरी बना ली है और फिलहाल सिर्फ वनडे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ऐसे में अगर श्रीलंका सीरीज़ को हरी झंडी मिलती है, तो यह दोनों खिलाड़ियों के लिए वापसी का सही मौका साबित हो सकता है।
एशिया कप 2025 की संभावित तारीखें 17 से 27 सितंबर तक तय की गई हैं। लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की भागीदारी और राजनीतिक स्थिति पर निर्भर है। BCCI इसी के अनुसार अपनी योजना तय करेगा — और उसी में श्रीलंका दौरे का फैसला भी जुड़ा होगा।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया, जो फिलहाल लंदन में हैं, वहां टीम के सीनियर खिलाड़ियों, कोच गंभीर और सिलेक्टर अगरकर से इस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं। इन बैठकों के बाद SLC को जवाब भेजा जाएगा और टीम इंडिया की वनडे योजना को लेकर स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।
भले ही अभी कुछ भी तय नहीं है, लेकिन अगर सबकुछ सही रहा तो भारतीय फैंस को अगस्त में एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी एक साथ मैदान पर देखने को मिल सकती है। यह वापसी केवल एक सीरीज़ नहीं, बल्कि आगामी एशिया कप और भविष्य की वनडे रणनीति का हिस्सा भी बन सकती है।