back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 17 Apr 2025 | 06:40 PM
Google News IconFollow Us
IPL 2025 RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला– संभावित प्लेइंग 11, मैच का समय, पिच रिपोर्ट व अन्य जानकारी

दोनों ही टीमें फिलहाल अंक तालिका में 8-8 अंकों के साथ बराबरी पर हैं।

आईपीएल 2025 का रोमांचक मुकाबला 18 अप्रैल (शुक्रवार) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, जहां घरेलू टीम पहली बार अपने घरेलू मैदान पर जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। वहीं, पंजाब किंग्स अपनी पिछली जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है। 


टीमें और संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली, फिलिप सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल  

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

पंजाब किंग्स (PBKS): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टॉइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन  

इम्पैक्ट प्लेयर: युजवेंद्र चहल


फैंटेसी क्रिकेट के लिए सुझाव

सुरक्षित विकल्प: विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, श्रेयस अय्यर, मार्को जानसेन  

थोड़े जोखिम वाले विकल्प: युजवेंद्र चहल, प्रियांश आर्य, लियम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या


हेड-टू-हेड आंकड़े

आईपीएल में अब तक RCB और PBKS के बीच 33 मैच हुए हैं। RCB ने 16 मैच जीते हैं जबकि PBKS ने 17 बार बाज़ी मारी है।


पिच और मौसम की जानकारी

पिच रिपोर्ट: चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक खेले गए मैचों में 160-170 रनों का स्कोर देखा गया है। यह पिच अब उतनी बल्लेबाज़ों के अनुकूल नहीं दिख रही, लेकिन मुकाबला बेहद दिलचस्प रहने वाला है।

मौसम रिपोर्ट: शाम 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक बारिश की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है, जिससे एक छोटा लेकिन रोमांचक मैच संभव हो सकता है।


मैच की टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग

- मैच समय: 18 अप्रैल, शुक्रवार को शाम 7:30 बजे (IST)  

- लाइव टेलिकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क  

- डिजिटल स्ट्रीमिंग: जियोसिनेमा  

- टिकट खरीदने की जानकारी: टिकट RCB की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं।


मैच भविष्यवाणी

दोनों ही टीमें संतुलित हैं, लेकिन पंजाब किंग्स की फॉर्म और उनकी अवे गेम्स में लगातार जीत देखते हुए उन्हें थोड़ी बढ़त दी जा सकती है। वहीं, RCB अपने घरेलू मैदान पर जीत के लिए पूरी ताकत लगाएगी।


मैच के स्टार खिलाड़ी

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़: विराट कोहली – शानदार फॉर्म में हैं और तेजी से रन बना रहे हैं।  

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़: जोश हेज़लवुड – अब तक छह मैचों में नौ विकेट ले चुके हैं।

Related Article