नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में 'प्रिंस' के नाम से मशहूर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हाल ही में अपने बल्ले पर एक ऐसा स्टीकर लगाकर सुर्खियां बटोरी हैं, जिससे वह खुद ही अपने "मुंह मियां मिट्ठू" बनते नज़र आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद अब गिल के बल्ले पर प्रतिष्ठित एमआरएफ (MRF) का स्टीकर देखने को मिलेगा, लेकिन इसके साथ 'प्रिंस' लिखे होने पर विवाद छिड़ गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ही शुभमन गिल को अपने बल्ले पर MRF के स्टीकर का प्रयोग करते हुए देखा गया था। उस समय शायद ही किसी को यह अंदाज़ा था कि गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनेंगे। हालांकि, IPL 2025 के प्लेऑफ के दौरान BCCI ने आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट की कप्तानी सौंप दी।
हाल ही में BCCI के एक फोटोशूट के दौरान कप्तान गिल एक नए अवतार में दिखे। उन्होंने टेस्ट ब्लेज़र पहनकर और अपने बैट के साथ कुछ तस्वीरें खिंचवाईं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं। लेकिन इसी बीच गिल के बल्ले के स्टीकर ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसके बाद फैंस ने जमकर इस बारे में अपनी राय पेश की।
दरअसल, बैट के MRF स्टीकर के ठीक नीचे लाल रंग में 'प्रिंस' लिखा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गिल की तुलना सचिन और विराट जैसे दिग्गजों से करनी शुरू कर दी। वर्चुअल वर्ल्ड में गिल को उनके उपनाम 'प्रिंस' से भी बुलाया जाता है, जिसका MRF स्टीकर वालों ने शायद फायदा उठाते हुए बल्ले पर भी 'PRINCE' छाप दिया।
जहां सचिन तेंदुलकर को 'क्रिकेट के भगवान' और विराट कोहली को 'किंग कोहली' के रूप में लोगों ने खूब सराहा है, वहीं गिल को भारतीय क्रिकेट के 'प्रिंस' के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन कुछ प्रशंसकों का यह भी कहना है कि सचिन ने तो कभी अपने बल्ले पर 'GOD' या कोहली ने 'KING' का उपयोग नहीं किया, फिर गिल कैसे अपने बल्ले पर 'PRINCE' लिखवा सकते हैं?
खैर, यह तो वक्त ही बताएगा कि वह भारतीय टीम के 'प्रिंस' हैं या नहीं। लेकिन फिलहाल गिल की नज़र 20 जून से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ पर होगी।