back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 14 Jun 2025 | 04:30 AM
Google News IconFollow Us
Ind vs Ind A Day 1 Highlights: इंट्रा-स्क्वाड मैच के पहले दिन चमके गिल और राहुल, BCCI ने किया अपडेट

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून को खेलने वाली है।

भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम इंडिया ने केंट के बेकेनहम में एक चार दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच खेला। यह मुकाबला बंद दरवाज़ों के पीछे खेला गया, जिसमें न तो मीडिया को अनुमति दी गई और न ही लाइव ब्रॉडकास्ट हुआ। हालांकि, बीसीसीआई ने दिन खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर मैच की मुख्य जानकारी साझा की।

मैच के पहले दिन भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने शानदार अर्द्धशतक जड़े। दोनों खिलाड़ियों ने क्रीज पर आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाज़ी की और आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए अपने फॉर्म का दम दिखाया।

इसी दौरान ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाज़ी में प्रभावित किया और विकेट भी चटकाए। ठाकुर फिलहाल टीम में नितीश कुमार रेड्डी के साथ तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर की भूमिका के लिए प्रतिस्पर्धा में हैं। अभ्यास मैच में उनका प्रदर्शन चयनकर्ताओं की नज़र में अहम रहेगा।

गौरतलब है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर को मैच से ठीक पहले व्यक्तिगत कारणों के चलते भारत लौटना पड़ा। उनकी अनुपस्थिति में रायन टेन डोशेटे ने टीम की कमान संभाली। गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उन्हें तत्काल स्वदेश लौटना पड़ा।

इस अभ्यास मैच से पहले केएल राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाज़ी की थी, जहाँ उन्होंने एक मैच में शतक और अर्द्धशतक जड़े थे। उनकी निरंतरता टीम के लिए शुभ संकेत है। वहीं शुभमन गिल, जिनका इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड अब तक औसत रहा है, उनके लिए यह अर्द्धशतक मनोबल बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।

मैच की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों ने अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वालों की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा।

अब भारत 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत करेगा। यह सीरीज़ भारत के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है, जिसमें टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद एक नई दिशा में कदम बढ़ा रही है।

सीरीज़ के मैच क्रमशः लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, द ओवल और मैनचेस्टर में खेले जाएंगे और यह अगस्त तक चलेगी।

Related Article