हिंदी समाचार
Shubman Gill meets Rohit Sharma, Virat Kohli: कप्तान शुभमन गिल, सामने रोहित-विराट! एयरपोर्ट पर दिखा गजब का नजारा, Video हुआ वायरल
तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम बुधवार, 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई।
Shubman Gill meets Rohit Sharma, Virat Kohli for the first time as captain; Watch BCCI's viral video: रोहित शर्मा (Rohit Shrama) की सफल कप्तानी में भारत ने लगातार दो आईसीसी खिताब अपने नाम किए हैं। इसके बावजूद, BCCI ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम की कमान सौंप दी। जब से यह घोषणा हुई है, तब से यह विषय क्रिकेट जगत में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम बुधवार, 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई, इस दौरान टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी के साथ मौजूद थे।
कप्तान बनने के बाद यह पहला मौका था जब शुभमन गिल इन दोनों दिग्गजों से मिल रहे थे। BCCI ने सोशल मीडिया पर टीम के रवाना होने का एक शानदार वीडियो साझा किया, जिसमें सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से मुलाकात करते नज़र आए।
इस दौरान शुभमन गिल और रोहित शर्मा की मुलाकात का पल बेहत खास था। रोहित ने गर्मजोशी से गिल को गले लगाया और पूछा “गिल, कैसा है भाई?”। इसके बाद शुभमन गिल बस में विराट कोहली और उपकप्तान श्रेयस अय्यर से भी मिले।
𝙀𝙣 𝙧𝙤𝙪𝙩𝙚 𝘿𝙤𝙬𝙣 𝙐𝙣𝙙𝙚𝙧 ✈️
— BCCI (@BCCI) October 15, 2025
Of familiar faces and special reunions as #TeamIndia depart for the Australia challenge 😍#AUSvIND pic.twitter.com/ElV3OtV3Lj
यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे विश्व कप 2027 में खेलने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि, टीम प्रबंधन का मानना है कि विश्व कप में अभी दो साल से ज्यादा का समय बाकी है, इसलिए यह भविष्य में ही तय होगा कि वह खेलेंगे कि नहीं।
भारतीय टीम 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेगी। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर टीम के उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे।