back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 12 Aug 2025 | 02:37 PM
Google News IconFollow Us
Shubman Gill on England Tour: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर शुभमन गिल का आया रिएक्शन, इस पल को बताया सबसे यादगार

शुभमन गिल ने भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर सीरीज में कुल 754 रन बनाएं।

टीम इंडिया के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए हाल ही में खत्म हुआ इंग्लैंड दौरा बेहद खास रहा। यह उनका बतौर कप्तान पहला टेस्ट असाइनमेंट था, जिसमें भारत ने पांच मैचों की सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ की। इस सीरीज़ में भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर जीत दर्ज की।

गिल ने कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ मेरे लिए कप्तान के रूप में एक सीखने का अनुभव था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।"

इस दौरे पर गिल का बल्ला खूब चला। उन्होंने 10 पारियों में 754 रन बनाए, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा किसी टेस्ट सीरीज़ में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। गिल ने इस दौरान चार शतक लगाए, जिसमें उनका करियर-बेस्ट 269 रन भी शामिल है। ये उपलब्धि उन्होंने सुनील गावस्कर और विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए हासिल की।

गिल ने अपनी बर्मिंघम टेस्ट की डबल सेंचुरी को करियर का खास लम्हा बताया। उन्होंने कहा, "बर्मिंघम में दोहरा शतक मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा। यह मेरे इंग्लैंड दौरे का सबसे अहम पल था।"

कप्तान के तौर पर गिल ने टीम को पिछड़ने के बाद सीरीज़ बराबरी पर खत्म कराई और द ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में शानदार जीत दिलाई।

शानदार प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल को जुलाई महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया। इस सम्मान पर गिल ने कहा, "यह पुरस्कार मेरे लिए खास है क्योंकि यह मुझे मेरी पहली टेस्ट सीरीज़ बतौर कप्तान में मिला है। मैं जूरी का धन्यवाद करता हूं और अपने सभी साथियों का भी, जिन्होंने इस रोमांचक सीरीज़ में मेरा साथ दिया। आने वाले समय में भी मैं देश के लिए ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करना चाहता हूं।"

Related Article