back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 02 Aug 2025 | 02:51 PM
Google News IconFollow Us
टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने अपनी पहली ही सीरीज में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, देखें पूरी लिस्ट

गिल ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी ऊंचाईयों को छुआ है। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में 754 रन बनाए हैं।

शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी का शानदार आगाज किया है। बतौर बल्लेबाज, गिल ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, जबकि उनकी कप्तानी का भी कोई जवाब नहीं है। हालांकि, जब गिल को टेस्ट कप्तानी सौंपी गई थी, किसी को विश्वास नहीं था कि वह सफल होंगे।

यह कहना अभी जल्दी होगी कि वह बतौर कप्तान पूरी तरह सफल हो गए हैं, लेकिन अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में उन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है।

गिल ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी ऊंचाईयों को छुआ है। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में 754 रन बनाए हैं। 


यहां उन सभी रिकॉर्ड्स की पूरी सूची दी गई है जो शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टेस्ट कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज में तोड़े हैं:

  • बतौर मेहमान कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (754 रन)।

  • एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरे सबसे ज्यादा रन (सुनील गावस्कर के 774 रन के बाद)।

  • बतौर मेहमान कप्तान एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी।

  • एक टेस्ट मैच में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन (एजबेस्टन में 430 रन)।

  • एक टेस्ट मैच में किसी भी बल्लेबाज द्वारा दूसरे सबसे ज्यादा रन (ग्राहम गूच के 456 रन के बाद)।

  • एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और 150+ का स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी (एजबेस्टन में 269 और 161 रन)।

  • टेस्ट में भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (एजबेस्टन में 269 रन)।

  • सेना देशों (SENA) में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (एजबेस्टन में 269 रन)।

  • चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (एजबेस्टन में 269 रन)।

  • टेस्ट और वनडे दोनों में दोहरा शतक बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी।

  • एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर दूसरे सबसे ज्यादा रन (सर डॉन ब्रैडमैन के 1936-37 में बनाए गए 810 रन के बाद)।

Related Article