back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 11 Aug 2025 | 06:07 AM
Google News IconFollow Us
“भारतीय क्रिकेट किसी के लिए नहीं रुकता”, रोहित और विराट के वनडे भविष्य पर सौरव गांगुली

रोहित और विराट के 2027 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

भारत के लिए इंग्लैंड में ऐतिहासिक 2-2 की सीरीज ड्रॉ हासिल करने के बाद यह सवाल फिर चर्चा में है कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट में जारी रखना चाहिए। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन 50 ओवर के खेल में अब भी उनका बल्ला लगातार रन बना रहा है।

रोहित और कोहली की बल्लेबाजी में घरेलू सीरीज (न्यूजीलैंड के खिलाफ) और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में कुछ गिरावट जरूर दिखी थी, लेकिन वनडे में उनका रिकॉर्ड अब भी शानदार है। 2024 में बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत को 11 साल बाद टी20 ट्रॉफी दिलाने के बाद दोनों ने छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया, मगर वनडे में बने रहने का फैसला किया।

इसी को लेकर जब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से पूछा गया कि क्या दोनों 2027 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे, तो उन्होंने कहा, “ये कहना मुश्किल है। जो अच्छा करेगा, वही खेलेगा। अगर रोहित और कोहली अच्छा कर रहे हैं, तो उन्हें जारी रखना चाहिए। दोनों का वनडे रिकॉर्ड गज़ब का है और सफेद गेंद क्रिकेट में ये दोनों लाजवाब हैं।”


“भारतीय क्रिकेट किसी के लिए नहीं रुकता” – गांगुली (Ganguly on Rohit & Kohli’s ODI Future)

गांगुली ने इंग्लैंड दौरे पर टीम के शानदार प्रदर्शन और शुभमन गिल की कमाल की फॉर्म की तारीफ करते हुए कहा, “भारतीय क्रिकेट में टैलेंट की कमी नहीं है। जब सुनील गावस्कर गए, तो सचिन तेंदुलकर आए। उनके बाद राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण आए। फिर विराट कोहली ने जिम्मेदारी संभाली। और अब यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल आगे आ रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास मजबूत घरेलू ढांचा है। आईपीएल, इंडिया-ए टीम, अंडर-19 टीम — ये सब मिलकर लगातार नए खिलाड़ी तैयार करते हैं।”


इंग्लैंड में रिकॉर्ड प्रदर्शन

गांगुली ने कहा, “मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में हम 0/2 पर थे, और वहां से ओवल में सीरीज बराबर करना बेहतरीन प्रदर्शन था। 2002 या 2007 के बाद शायद पहली बार इंग्लैंड में भारत के टॉप-6 बल्लेबाज़ों ने इतने लगातार रन बनाए हैं। केएल राहुल, गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर — सभी ने पांचों टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की, जो देखने में बेहद सुखद था।”

Related Article