back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 03 May 2025 | 03:31 PM
Google News IconFollow Us
Kohli vs Khaleel: खलील ने एक बार फिर लिया कोहली से पंगा, कैच लेकर दिखाया ऐटीट्यूड

चिन्नास्वामी में कोहली ने खलील के ओवर में हैट्रिक चैके लगाए जिसके बाद एक बार फिर दोनों खिलाड़ियों के बीच वह पुरानी राइवलरी ताजा हो गई।

विराट कोहली ने आईपीएल के 52वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत प्रदान किया। CSK के खिलाफ RCB के स्टार बल्लेबाज कोहली और चेन्नई के तेज गेंदबाज खलील अहमद के बीच एक दोस्ताना राइवलरी देखने को मिली है। 

इससे पहले जब दोनों टीम चेपॉक के मैदान पर आमने सामने हुए थे तब खलील ने कोहली को आउट कर आक्रामक रूप से सेलिब्रेट किया था। मैच के बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से उस पल के बारे में बात करते दिखाई दिए थे। 

फैंस को दोनों खिलाड़ियों के बीच की यह राइवलरी देख कर काफी आनंद मिला। चिन्नास्वामी में कोहली ने खलील के ओवर में हैट्रिक चैके लगाए जिसके बाद एक बार फिर दोनों खिलाड़ियों के बीच वह पुरानी राइवलरी ताजा हो गई। कोहली जब आउट हुए तब प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे खलील ने उनका कैच लपका और गेंद को जोर से ग्राउंड पर दे मारा, इसके जबाव में कोहली ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन हो सकता है कि खलील जब बल्लेबाजी करने आए तो उनको कोहली का जबाव देखने को मिल सकता है।    

Related Article