3 जून 2025 की रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए इतिहास बन गई। 18 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ और टीम ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। जैसे ही टीम होटल पहुंची, वहां खिलाड़ियों का ज़ोरदार स्वागत हुआ — ढोल-नगाड़ों के साथ पूरा माहौल जश्न में तब्दील हो गया।
आरसीबी ने इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा — "Entry but make it BOLD."
वीडियो में टीम के कई खिलाड़ी मस्ती में झूमते नजर आए। प्लेयर ऑफ द मैच रहे क्रुणाल पंड्या, सुयश शर्मा, यश दयाल और बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक भी डांस फ्लोर पर थिरकते दिखे। वहीं फिल सॉल्ट कैमरे में इन पलों को कैद करने में मशगूल रहे।
RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने अपने डांस मूव्स से सबका दिल जीत लिया। फैन्स ने उन्हें 'गॉन मैड' कहकर सोशल मीडिया पर खूब सराहा। मैदान पर शांत नजर आने वाले पाटीदार जश्न में पूरे दिल से शामिल हुए।
मैच के बाद पाटीदार ने जीत को खास बताया और कहा,"ये ट्रॉफी विराट कोहली से ज्यादा कोई डिज़र्व नहीं करता था। ये मेरे लिए, विराट भाई के लिए और सभी फैन्स के लिए बेहद खास है। उनके लिए कप्तानी करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी।"
ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही विराट कोहली ने पाटीदार को गले लगाकर बधाई दी और कहा, "Heartbreak Corner अब नहीं रहा। क्या शानदार वापसी! इंजरी रिप्लेसमेंट से लेकर आईपीएल जीतने वाले कप्तान बनने तक का सफर... रजत ने सामने से टीम को लीड किया, उनका शांत मिजाज और गेंदबाजों का उपयोग कमाल का था।"
इस जश्न में हर चेहरा मुस्कुराता नजर आया, लेकिन विराट कोहली की आंखों में वो सुकून साफ झलक रहा था, जो सालों के संघर्ष के बाद मिली जीत से आता है।