back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 03 Jun 2025 | 02:24 PM
Google News IconFollow Us
इस खिलाड़ी ने पहनी '18 नंबर' की जर्सी, फैंस ने काटा बवाल, तब BCCI ने जारी किया बयान

गौरतलब है कि विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनकर टीम इंडिया के लिए खेले हैं।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार इन दिनों एक अलग वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर गए भारत ए की ओर से खेलते हुए उन्होंने 18 नंबर की जर्सी पहन ली, और यही बात सोशल मीडिया पर फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई।


विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट के दौरान मुकेश कुमार 18 नंबर की जर्सी में मैदान पर नजर आए। यह वही जर्सी नंबर है जिसे भारतीय फैंस विराट कोहली से जोड़कर देखते हैं। ऐसे में फैंस को यह बात नागवार गुज़री और उन्होंने सोशल मीडिया पर सवाल खड़े कर दिए कि विराट का नंबर कैसे किसी और को दिया जा सकता है?


फैंस बोले – विराट की जर्सी होनी चाहिए ‘रिटायर’

कई प्रशंसकों का मानना है कि जैसे सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर और एमएस धोनी की 7 नंबर वाली जर्सियां अब कोई खिलाड़ी नहीं पहनता, वैसे ही विराट कोहली की 18 नंबर की जर्सी को भी सम्मानपूर्वक 'रिटायर' कर देना चाहिए। फैंस ने बीसीसीआई से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण की मांग भी की।


BCCI ने दी सफाई – भारत ए में नंबर तय नहीं होते

इस मामले पर जब बवाल बढ़ा तो बीसीसीआई की ओर से प्रतिक्रिया आई। बोर्ड ने साफ किया कि भारत ए टीम के खिलाड़ियों के पास स्थायी जर्सी नंबर नहीं होते हैं। इन मैचों में खिलाड़ियों की जर्सियों पर नाम भी नहीं छपते हैं। ऐसे में कोई भी खिलाड़ी उपलब्ध जर्सियों में से कोई भी नंबर पहन सकता है। मुकेश कुमार को भी 18 नंबर की जर्सी अस्थायी रूप से मिली थी।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर मुकेश कुमार को टेस्ट टीम में जगह मिलती है, तो वो हमेशा की तरह 49 नंबर की जर्सी में ही खेलेंगे — जो उन्होंने वेस्टइंडीज में अपने डेब्यू मैच में पहनी थी।


साई सुदर्शन और अर्शदीप को भी मिले नए नंबर

भारत की टेस्ट टीम में शामिल किए गए नए खिलाड़ी बी साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को भी अलग-अलग जर्सी नंबर दिए गए हैं। हालांकि, भारत में अब तक किसी भी जर्सी नंबर को आधिकारिक रूप से रिटायर नहीं किया गया है, लेकिन कुछ खास नंबर ऐसे हैं जिन्हें खिलाड़ी बिना कहे ही नहीं पहनते — जैसे 10 और 7।


ऐसा विवाद पहले भी हो चुका है – शार्दुल ठाकुर का मामला

याद दिला दें कि एक बार शार्दुल ठाकुर ने भी 10 नंबर की जर्सी पहन ली थी, जिससे उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा। बाद में उन्होंने अपना जर्सी नंबर बदल दिया था।

हालांकि तकनीकी तौर पर कोई गलती नहीं हुई, फिर भी यह साफ है कि भारतीय फैंस के लिए उनके फेवरेट खिलाड़ियों की जर्सी सिर्फ एक कपड़ा नहीं, एक भावना है। BCCI भले ही इसे नियमों के तहत देखे, लेकिन फैंस की भावनाएं बताती हैं कि विराट की 18 नंबर जर्सी का स्थान उनके दिल में बेहद खास है।

Related Article