back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 04 Aug 2025 | 12:05 PM
Google News IconFollow Us
WTC Points Table: ओवल टेस्ट में भारत की जीत के बाद कैसी दिखती है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका?

भारत और इंग्लैंड के बीच हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंकतालिका में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने केनिंग्टन ओवल मैदान पर जबरदस्त जज्बा और कौशल दिखाते हुए इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया।


तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत, इंग्लैंड फिसला चौथे पायदान पर

इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत को WTC में बेहद अहम अंक मिले हैं और अब टीम इंडिया तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं इस करीबी हार के बाद इंग्लैंड की टीम एक स्थान नीचे खिसक गई है और अब वो अंकतालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। इंग्लैंड का प्वाइंट्स प्रतिशत (PCT) अब 43.33 रह गया है।


भारत की शानदार वापसी

इस मुकाबले में भारत की जीत जितनी अहम थी, उतनी ही प्रेरणादायक भी रही। पूरी सीरीज में उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन के बाद आखिरी टेस्ट में भारत ने साहस और एकजुटता का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर अपनी पूरी ताकत झोंकी और आखिरकार रोमांच से भरे मुकाबले में जीत दर्ज कर ली।


WTC फाइनल की दौड़ में भारत की दावेदारी

भारत की इस जीत से यह भी साफ हो गया है कि टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है। मौजूदा अंकतालिका के अनुसार, अब भारत शीर्ष दो स्थानों के और करीब पहुंच गया है। अगर टीम आने वाले टेस्ट मैचों में भी इस तरह का प्रदर्शन दोहराती है, तो फाइनल में उसकी जगह लगभग तय मानी जा सकती है।

Related Article