Yashasvi ऱaiswal calls Shubman Gill gentleman ahead of SA test भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज पर शानदार जीत हासिल की थी वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से सीरीज को ड्रॉ किया था।
दोनों टीमों के लिए यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम कोलकाता के इडन गार्डेन्स में शुक्रवार से दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इस बीच भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi ऱaiswal) ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए अपने साथी खिलाड़ी और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ अपने तालमेल और भाईचारे पर बात की।
जयसवाल ने कहा, “जिस तरह हम साथ रहते हैं और हंसी-मजाक करते हैं वह काफी शानदार है, हमारे बीच एक बेहतरीन तालमेल है। उसका व्यक्तित्व बेहद उम्दा है, एक दोस्त के रूप में भी वह काफी मददगार है। मुझे उनके साथ खेलने में आनंद मिलता है, वह एक दिग्गज खिलाड़ी है। विश्व स्तर पर उसके साथ खेलना मुझे काफी पसंद है।”
"I don't think about average, I just want to give my best." 💪#TeamIndia’s young gun #YashasviJaiswal has proven his mettle at home and is now ready for another challenge against the World Test Champions #SouthAfrica. 👏#INDvSA 👉🏻 1st Test | FRI, 14 NOV | 8:30 AM on Star… pic.twitter.com/TpSiFtTmTq
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 13, 2025
शुभमन गिल ने जब से कप्तानी संभाली है तब से भारत ने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टीम की कप्तानी करते हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया था और इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को 2-0 से सीरीज में जीत दिलाई थी।
जायसवाल की बात करें तो वह लगातार अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बना रहे हैं और दुनिया के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज बनने के कगार पर हैं।