back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 22 Jul 2025 | 03:30 PM
Google News IconFollow Us
ENG vs IND 2025 4th Test: करो या मारो मुकाबले से पहले भारत के लिए बुरी खबर, एक और खिलाड़ी हुआ बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई, बुधवार से शुरू होने वाला है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे रोमांचक टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप अब ग्रोइन इंजरी (जांघ की चोट) के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कप्तान शुभमन गिल ने मैच से ठीक पहले इसकी पुष्टि की।


गिल बोले – इंजरी से मुश्किलें बढ़ीं, लेकिन भरोसा है टीम पर

शुभमन गिल ने कहा, “जब टीम में चोटें हों तो संयोजन बनाना आसान नहीं होता। नितीश (कुमार रेड्डी) पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं, अब आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। लेकिन मुझे यकीन है कि हमारी टीम के पास अभी भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमें 20 विकेट दिला सकते हैं।"


अंशुल कांबोज कर सकते हैं डेब्यू, शार्दुल भी विकल्प

इन खिलाड़ियों के बाहर होने से युवा गेंदबाज अंशुल कांबोज के डेब्यू की संभावनाएं बढ़ गई हैं। साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग XI में जगह दी जा सकती है। नितीश की गैरहाजिरी ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर मैनेजमेंट के सामने चुनौती जरूर खड़ी कर दी है।


ऋषभ पंत की वापसी, करेंगे विकेटकीपिंग

कप्तान गिल ने यह भी पुष्टि की कि उपकप्तान ऋषभ पंत फिट हैं और चौथे टेस्ट में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। लॉर्ड्स टेस्ट में पंत को अंगुली में चोट लगी थी, जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। पंत के वापसी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि जुरेल को अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और वह दौरा बिना डेब्यू के ही खत्म कर सकते हैं।

Related Article