IND vs AUS 3rd ODI: Harshit Rana's 4-Wicket Haul Silences Critics: भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit rana) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में चार विकेट चटकाकर ‘गेमचेंजर’ की भूमिका निभाई। हर्षित के चयन पर कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को अक्सर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि, हर्षित ने अपने प्रदर्शन से लगातार आलोचकों के मुंह बंद किया है।
सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच में, राणा ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करवाकर एक बड़ी साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद, उन्होंने मेजबान टीम की मध्यक्रम को धाराशायी कर दिया।
Today Harshit Rana silenced all critics today with a brilliant spell 8.4 overs, 39 runs, 4 wickets
— Space Recorder (@1spacerecorder) October 25, 2025
He proved that Gautam Gambhir’s selection wasn't wrong at all.
He is still young and learning, but today he showed his real potential
pic.twitter.com/VWcC8PHbWc
कैरी को पवेलियन भेजने के बाद हर्षित ने कूपर कॉनोली और मिचेल ओवन का भी विकेट अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलिया की टीम को विशाल स्कोर खड़ा करने से रोका। हर्षित राणा यहीं नहीं रुके; उन्होंने जोश हेजलवुड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट भी किया।
हर्षित ने 8.4 ओवर गेंदबाजी की और 4.30 की शानदार इकॉनोमी से सिर्फ 39 रन खर्च किए और चार विकेट अपने नाम किए। आज के मैच में अर्शदीप सिंह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी की जगह कुलदीप को मौका मिला।
हर्षित ने पिछले मैच में अपनी बल्लेबाजी से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने 18 गेंदों में 24 रनों की नाबाद पारी खेली थी और टीम को 250 के पार पहुंचा था, हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने 7.37 की इॉकोनमी से रन लुटाए थे जिसके बाद उनके टीम से ड्रॉप होने की बात शुरु हो गई थी लेकिन कोच गंभीर और कप्तान गिल ने उनपर विश्वास जताया और उन्होंने तीसरे वनडे में खुद को साबित कर सभी आलोचकों को चुप करा दिया।
तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम पहले ही दो मैच हार चुकी है, ऐसे में वह इस मैच को जती कर अपनी लाज बचाना चाहेगी।