back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 20 Jul 2025 | 12:14 PM
Google News IconFollow Us
England Probable 11 For 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की टीम में 'दो नए चेहरे' मचाएंगे धमाल? भारत के लिए बड़ा खतरा!

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की शुरुआत हो रही है। जानें इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11।

मैनचेस्टर के ओल ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड की टीमें 23 जुलाई से आमने-सामने होगीं। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है। हालांकि, वह भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट से पहले टीम में बड़े बदलाव कर सकते हैं।


चोट और फॉर्म: इंग्लैंड के संभावित बदलावों की वजह

 इंग्लैंड ने हाल ही में चोटिल शोएब बशीर की जगह स्पिन ऑलराउंडर लियम डॉसन को टीम में शामिल किया है ऐसे में प्लेइंग 11 में उनकी जगह लगभग सुनिश्चित दिखाई पड़ती है। आपको बता दें, बशीर ने लॉर्ड्स टेस्ट की आखिरी पारी में मोहम्मद सिराज का विकेट हासिल कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। 

गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट के दौरान बशीर के हाथों में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सीरीज के बाकी मैचों से आराम दे दिया गया है। 

डॉसन के अलावा, इंग्लैंड की टीम एक और बदलाव कर सकती है। क्रिस वोक्स की जगह गस एटकिंसन ले सकते हैं। चूंकि, डॉसन टीम के लिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और लॉर्ड्स में वोक्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, ऐसे में एटकिंसन को मौका मिल सकता है। एटकिंसन अपनी गति और उछाल से टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।


बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं 

बल्लेबाजी क्रम में हालांकि, कई बदलाव होने की संभावना नहीं है। ओली पोप के अलावा सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पोप की खराब फॉर्म के बावजूद टीम उन्हें एक और मौका देगी, ऐसा माना जा रहा है।


यहां देखें भारत के खिलाफ इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बने डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियम डॉसन, गस एटकिंसन, ब्रेडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

Related Article