हिंदी समाचार
दीप्ति शर्मा ने धारण किया पंत अवतार: इंग्लैंड के जुड़ाए पसीने और खेली मैच जिताऊ पारी
भारत के लिए जीत की नायक रहीं दीप्ती शर्मा ने 64 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी खेली।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले ही टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर चुकी है। अब टीम का लक्ष्य वनडे सीरीज जीतना है।
साउथहैंप्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट से जीत हासिल की। भारत के लिए जीत की नायक रहीं दीप्ती शर्मा न64 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी खेली। इस शानदार पारी के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार’ भी मिला।
मैच के दौरान दीप्ति का एक नया अवतार देखने को मिला। भारतीय टीम संकट में थी लेकिन ऑलराउंडर दीप्ति ने टीम को दबाव की घड़ी से बाहर निकालकर जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया।
दीप्ती शर्मा का ऋषभ पंत स्टाइल
दीप्ती ने भारतीय पारी के 38वें ओवर में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लौरेन बेल के खिलाफ आगे बढ़कर अपने एक हाथ की मदद से डीप मिडविकेट की दिशा में छक्का मारकर सभी को चौंका दिया। दीप्ती की यह रोमांचक बल्लेबाजी स्टाइल को क्रिकेट प्रशंसकों ने खूब पसंद की। इसके बाद सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के साथ उनके इस शॉट की तस्वीरें वायरल होने लगीं।
दीप्ती ने ऋषभ पंत को दिया श्रेय
दीप्ती ने कहा, “मैंने स्वीप शॉट का काफी अभ्यास किया क्योंकि इस तरह की पिच पर यह काफी मददगार है। मैंने एक हाथ से छक्के मारने वाले शॉट का भी काफी प्रयास किया, यह शॉट मैंने ऋषभ पंत से सीखा, इंग्लैंड में हमने पहले भी खेला है, यहां की परिस्थितियां हमें काफी पसंद आती हैं।
आपको बता दें, भारतीय महिला क्रिकेट टीम 19 जुलाई को लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलेगी।