back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 17 Jun 2025 | 03:34 PM
Google News IconFollow Us
Ind vs Eng 1st Test Playing XI: रवि शास्त्री ने चुनी संभावित प्लेइंग इलेवन, अनुभवी खिलाड़ी को किया दरकिनार

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को लीड्स में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद, भारतीय टेस्ट टीम एक नए युग में कदम रख रही है। इस नई शुरुआत में शुभमन गिल को कमान सौंपी गई है और इंग्लैंड के मुश्किल दौरे के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का भी आगाज़ हो रहा है।

इसी बीच भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आगामी पहले टेस्ट (20 जून, लीड्स) के लिए अपनी पसंद की प्लेइंग इलेवन का सुझाव दिया है। उन्होंने अनुभव, युवा जोश और संतुलित गेंदबाज़ी आक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह टीम चुनी है।


टॉप ऑर्डर में बाएं-दाएं हाथ की जोड़ी

रवि शास्त्री ने ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी को चुना है। उन्होंने राहुल को इंग्लैंड में पिछली सफल पारियों का हवाला देते हुए कहा कि यह उनके लिए एक बड़ा और अहम दौरा होगा।

तीसरे नंबर पर शास्त्री ने युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन को जगह दी है। उन्होंने कहा, “जो भी मैंने साई सुदर्शन को देखा है, वह काफी प्रभावशाली है। यह दौरा उसके लिए शानदार अनुभव रहेगा।”


मिडिल ऑर्डर: नई कप्तानी, पुराना भरोसा

चौथे नंबर पर टीम के नए कप्तान शुभमन गिल खेलेंगे, जिनके पास 30 से ज़्यादा टेस्ट मैचों का अनुभव है। पांचवें नंबर पर शास्त्री ने करुण नायर को जगह दी है, जिनकी घरेलू क्रिकेट में दमदार वापसी के चलते उन्हें टीम में चुना गया।

ऋषभ पंत छठे नंबर पर विकेटकीपर के रूप में खेलेंगे और उन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया है।


ऑलराउंडर और गेंदबाज़ी विभाग

सातवें नंबर पर रविंद्र जडेजा होंगे जो मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। आठवें नंबर पर शास्त्री ने शार्दुल ठाकुर को जगह दी है, जिनकी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है। हालांकि, उनका मुकाबला नितीश रेड्डी से बताया गया है।

तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में शास्त्री ने तीन नाम तय किए हैं:

मोहम्मद सिराज

जसप्रीत बुमराह

प्रसिद्ध कृष्णा (या अर्शदीप सिंह, कंडीशन के अनुसार)


रवि शास्त्री की संभावित प्लेइंग इलेवन – पहला टेस्ट (लीड्स)

1. यशस्वी जायसवाल, 2. केएल राहुल, 3. साई सुदर्शन, 4. शुभमन गिल (कप्तान), 5. करुण नायर, 6. रिषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), 7. रविंद्र जडेजा, 8. शार्दुल ठाकुर, 9. मोहम्मद सिराज, 10. जसप्रीत बुमराह, 11. प्रसिद्ध कृष्णा / अर्शदीप सिंह

रवि शास्त्री की यह टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, जिसमें नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत एक नई शुरुआत करने को तैयार है। इंग्लैंड की चुनौती आसान नहीं होगी, लेकिन यह टीम भविष्य की नींव रख सकती है।

Related Article