आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यह मुकाबला मोगा स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें आरसीबी ने पहले पंजाब को सिर्फ 101 रनों पर समेटा और फिर सिर्फ 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्पिनर सुयश शर्मा और तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि यश दयाल ने दो बल्लेबाज़ों को आउट किया। पंजाब के बल्लेबाज़ आरसीबी के आक्रमण के सामने टिक नहीं सके और पूरी टीम सस्ते में सिमट गई।
102 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन फिल सॉल्ट ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं विराट कोहली 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। अंत में रजत पाटीदार ने मुकाबले की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर जीत सुनिश्चित की।
इस सीजन में विराट कोहली आरसीबी के सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे हैं। पंजाब के खिलाफ उनके 12 रन की पारी के बाद अब उनके कुल रन 614 हो गए हैं, जिससे वे ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। उनके साथी सलामी बल्लेबाज़ फिल सॉल्ट ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई।
गेंदबाज़ी में जोश हेज़लवुड ने एक बार फिर अपना दम दिखाया। उन्होंने 3.1 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके और पर्पल कैप की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। उनके अब 11 मैचों में 21 विकेट हो चुके हैं। इस सूची में पहले नंबर पर सीएसके के नूर अहमद (24 विकेट) हैं और दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा (23 विकेट) हैं।
आरसीबी अब 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले में खेलेगी। फाइनल में उनका सामना क्वालिफायर 2 के विजेता से होगा, जिसमें पंजाब किंग्स और एलिमिनेटर विजेता आमने-सामने होंगे।