हिंदी समाचार
इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी को मौका न देने पर नाराज हुए 'दादा', पूर्व भारतीय कप्तान ने गिल को लेकर कही ये बात
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच ओवल में जारी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में एक बड़ा सवाल यह बना रहा कि आखिर कुलदीप यादव को एक भी मुकाबले में क्यों नहीं खिलाया गया। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस पर अपनी नाखुशी जाहिर की है। गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस सीरीज में एक भी क्वालिटी स्पिनर नहीं उतारा, जिसका खामियाजा उन्हें खासतौर पर टेस्ट के अंतिम दिन भुगतना पड़ा।
गांगुली ने कहा, "मैं चाहता था कि कुलदीप यादव मैनचेस्टर, लॉर्ड्स और बर्मिंघम टेस्ट में खेलते। जब पांचवे दिन की पिच पर उछाल और टर्न होता है, तो वहां एक असली स्पिनर की जरूरत होती है। कुलदीप जैसा गेंदबाज भारत के पास है, तो उसे मौका देना चाहिए।"
महान स्पिनरों की मिसाल
गांगुली ने पुराने दिग्गज स्पिनरों का उदाहरण देते हुए कहा कि "हर बड़ी टीम के पास एक बेहतरीन स्पिनर जरूर होता है – चाहे वो शेन वॉर्न हों, मुथैया मुरलीधरन, ग्रेम स्वान, मोंटी पनेसर, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह या रविचंद्रन अश्विन। कुलदीप भी उसी काबिलियत का गेंदबाज है और भारत को भविष्य में उस पर भरोसा करना होगा।"
मुकेश कुमार की अनदेखी पर भी सवाल
सिर्फ कुलदीप ही नहीं, गांगुली ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को न खिलाने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "मुकेश के फर्स्ट क्लास आंकड़े जबरदस्त हैं, खासकर लाल गेंद से। ऐसे स्विंग और सीम वाली कंडीशंस में वो असरदार साबित हो सकते थे।"
शुभमन गिल की जमकर तारीफ
वहीं गांगुली ने युवा बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा, "2002 और 2007 में जब हम इंग्लैंड दौरे पर गए थे, तब हमारी बैटिंग लाइन-अप मजबूत थी और सभी रन बना रहे थे। इस बार फिर से ऐसा देखने को मिला है। शुभमन ने विदेश में शतक जमाकर दिखा दिया कि अगर आप किसी को जिम्मेदारी दें, तो वो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है।"
शुभमन गिल इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 9 पारियों में 743 रन बनाए हैं और उनका औसत 82.55 का रहा है। भारत इस समय सीरीज में 2-1 से पीछे है और ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने की कोशिश में जुटा है।