back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 17 May 2025 | 09:43 AM
Google News IconFollow Us
"बस ये है कोहली का एक अधूरा सपना...", सुरेश रैना ने बताया विराट की इच्छा

सुरेश रैना ने आईपीएल 2025 के विजेता को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी की है।

विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, और इसके बाद से क्रिकेट जगत उन्हें एक अलग नजरिए से देख रहा है। अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों को छूने वाले कोहली का आज भी एक ख्वाब अधूरा है — आईपीएल ट्रॉफी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना मानते हैं कि विराट कोहली के पास क्रिकेट की लगभग हर उपलब्धि है, लेकिन RCB को चैंपियन बनाना अब भी उनके करियर का सबसे बड़ा सपना है।


रैना बोले — 'RCB की ताकत हैं विराट'

स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में बातचीत करते हुए रैना ने कहा, "विराट ने अभी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। अब अगर वह RCB को ट्रॉफी दिलाते हैं, तो ये उनके लिए एक अलग खुशी होगी। उनके पास सब कुछ है, बस RCB ट्रॉफी नहीं है। वो जरूर इसके लिए मेहनत करेंगे। अगर इस बार विराट अपने नाम के मुताबिक खेले तो RCB खिताब जीत सकती है।"


टीम का भी साथ जरूरी

रैना का मानना है कि विराट तो मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं, लेकिन खिताब जीतने के लिए बाकी 10 खिलाड़ियों को भी उनकी ऊर्जा और जुनून का जवाब देना होगा। उन्होंने कहा, "विराट को खेल पढ़ना आता है। उनकी रनिंग और शॉट सिलेक्शन बेहतरीन है। ब्रेक के बाद एक नई ऊर्जा के साथ वो मैदान में उतरेंगे। उन्होंने पहले भी कमाल किया है, इस बार भी कर सकते हैं।"


इस बार अलग नजर आ रही है RCB

RCB ने इस सीजन अब तक 11 में से 8 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ 3 हारे हैं। टीम 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने के बहुत करीब है।

कोहली की अगुवाई में टीम का आत्मविश्वास और खेल दोनों ही मजबूत नजर आ रहा है। फैंस को उम्मीद है कि इस बार 18 साल का इंतजार खत्म होगा और RCB पहली बार IPL ट्रॉफी उठाएगी।

Related Article