back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 07 Jul 2025 | 05:04 AM
Google News IconFollow Us
एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत से गदगद हुए विराट कोहली, इन 3 खिलाड़ियों की तारीफ में लिखा पोस्ट

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब भारत और इंग्लैंड 1-1 की बराबरी पर है।

भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच जीत लिया। भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर न केवल 58 साल पुराना सूखा खत्म किया, बल्कि पांच मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी भी कर ली। इस जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर टीम की तारीफ की और खास तौर पर कप्तान शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का जिक्र किया।


शुभमन गिल की ऐतिहासिक बल्लेबाज़ी

कप्तान शुभमन गिल ने इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 269 और दूसरी में 161 रन बनाए। गिल टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने एक ही मैच में 250 और 150 से ज़्यादा रन बनाए। कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद यह गिल का लगातार तीसरा शतक है।


आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने तोड़ी इंग्लैंड की कमर

तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने भी इस मैच में अपने टेस्ट करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर कुल 10 विकेट चटकाए। यह उनके करियर का पहला 10 विकेट haul था। आकाश ने ये कमाल ऐसे वक्त किया जब भारत ने जसप्रीत बुमराह को आराम दिया हुआ था।

वहीं मोहम्मद सिराज ने भी पहली पारी में 6 विकेट (6/70) और दूसरी में 1 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को झकझोर दिया।


विराट कोहली ने की जमकर तारीफ

विराट कोहली ने इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, "भारत की एजबेस्टन में शानदार जीत। टीम ने निडर होकर खेला और इंग्लैंड पर लगातार दबाव बनाए रखा। बल्लेबाज़ी और फील्डिंग में गिल ने बेहतरीन नेतृत्व किया। साथ ही सिराज और आकाश ने जिस तरह की गेंदबाज़ी की, वह काबिल-ए-तारीफ है।"


इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ जेमी स्मिथ ही लड़े

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ ही टिक पाए, जिन्होंने 88 रनों की पारी खेली। पहली पारी में उन्होंने 184 रन बनाकर टीम को उम्मीद दी थी, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज़ों के सामने बाकी सभी बल्लेबाज़ नाकाम रहे।


भारत की यह जीत सिर्फ एक मुकाबले की नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और नयी नेतृत्व की जीत है। शुभमन गिल ने कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों में कमाल दिखाया, वहीं आकाश दीप और सिराज जैसे गेंदबाज़ों ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि भारतीय गेंदबाज़ी अब हर मैदान पर जीत दिलाने का दम रखती है।

Related Article