back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 29 Jul 2025 | 09:14 AM
Google News IconFollow Us
शुभमन गिल की इस अदा ने जीता पूर्व भारतीय खिलाड़ी का दिल, कहा "उसे अपनी गलती का एहसास हुआ"

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा।

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल की शानदार पारी की जमकर तारीफ की है। गिल ने दूसरी पारी में 238 गेंदों में 103 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल थे।

भारत ने जब चौथे दिन की शुरुआत की, तब स्कोरबोर्ड पर बिना कोई रन बने दो विकेट गिर चुके थे। ऐसे समय में गिल ने केएल राहुल (90 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 188 रनों की अहम साझेदारी की। इसके बाद रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भी नाबाद शतक जड़े और 203 रनों की मजबूत साझेदारी कर भारत को मैच बचाने में मदद की।


कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “इस टेस्ट में जब भी कैमरा गिल के चेहरे पर गया, वो शांत दिखे। उन्होंने समझ लिया है कि विराट कोहली की नकल करना गलती थी। उन्होंने अब अपनी असली शैली को अपनाया है, और यही उनकी बल्लेबाज़ी में साफ दिखाई दिया। उन्होंने साबित किया कि उनमें टेस्ट क्रिकेट के लिए जरूरी संयम है।”


कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने की सलाह

कैफ ने आगामी पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया को बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल करने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि चार मैचों में तेज गेंदबाजों ने काफी ओवर डाले हैं और अब टीम को एक तरोताज़ा गेंदबाज की जरूरत है जो 20 विकेट निकालने में मदद करे।

“आपको ओवल टेस्ट जीतना ही होगा, नहीं तो सीरीज हार जाएंगे। जीत के लिए आपको 20 विकेट लेने होंगे और इसके लिए आपको बेस्ट गेंदबाज खिलाने होंगे। भले ही पिच कैसी भी हो, आपको कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए,” कैफ ने ज़ोर देते हुए कहा।


इंग्लैंड की तैयारी भी पूरी

वहीं इंग्लैंड ने भी अपने तेज गेंदबाजों को राहत देने के लिए पांचवें टेस्ट के लिए जेमी ओवरटन को स्क्वाड में शामिल किया है। मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लिश गेंदबाजों ने पांच सेशन तक गेंदबाज़ी की थी। अब वे घरेलू दर्शकों के सामने सीरीज जीतने या ड्रॉ कराने की कोशिश करेंगे ताकि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी उनके पास बनी रहे।

Related Article