back icon

हिंदी समाचार

article_imageखबर
Last updated on 23 May 2025 | 06:23 AM
Google News IconFollow Us
प्लेऑफ से पहले RCB को मिली 'गुड न्यूज', टीम में शामिल हो सकता है ये खतरनाक गेंदबाज

प्लेऑफ से पहले RCB को फिलहाल दो मुकाबले खेलने हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले एक बड़ी खुशखबरी मिली है। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड के टीम में दोबारा शामिल होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेज़लवुड चोट से उबरने के बाद अब पूरी तरह फिट हैं और प्लेऑफ में आरसीबी की ओर से खेलने को तैयार हैं।


ब्रेक और रिहैब के बाद वापसी

हेज़लवुड ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत छोड़ा था और फिर ब्रिसबेन में अपनी कंधे की चोट का इलाज और रिहैब किया। अब जब आरसीबी ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, तो उनकी वापसी टीम के लिए एक बड़ा बूस्ट साबित हो सकती है।

इस सीजन हेज़लवुड का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 17.27 की औसत से 18 विकेट झटके हैं। ऐसे में उनकी वापसी से आरसीबी की गेंदबाजी को काफी मजबूती मिलेगी, खासकर जब टीम टॉप-2 में रहने की कोशिश कर रही है ताकि उन्हें फाइनल तक पहुंचने के दो मौके मिल सकें।


WTC फाइनल से पहले अंतिम तैयारी

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई टीम के अन्य खिलाड़ी 29 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे ताकि 11 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी कर सकें। लेकिन जोश हेज़लवुड और जोश इंग्लिस (पंजाब किंग्स) आईपीएल खत्म होने के बाद थोड़ी देरी से टीम से जुड़ेंगे।

हेज़लवुड के लिए यह पहला डब्ल्यूटीसी फाइनल होगा क्योंकि वो 2023 में भारत के खिलाफ खेले गए फाइनल से बाहर थे। चोटों की वजह से वो पिछली कई बड़ी सीरीज और टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं। ऐसे में वो प्लेऑफ में खेलने का हर मौका भुनाना चाहेंगे ताकि टेस्ट फॉर्मेट के लिए भी तैयार रह सकें।


अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की स्थिति

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और ओपनर ट्रैविस हेड 25 मई को भारत छोड़ देंगे।

मिचेल स्टार्क पहले ही दिल्ली कैपिटल्स से बाहर हो चुके हैं और टूर्नामेंट में वापस नहीं लौटेंगे।

Related Article